कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 फरवरी। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी प्रबंधन इकाई बैकुण्ठपुर में 2 दिवसीय आवासीय सीआरपी प्रशिक्षण संपन्न हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे द्वारा समस्त प्रशिणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समझदारी एवं धैर्य से कार्य करने कहा गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं आपके समस्त कार्यों में साथ होने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सिटी प्रोजेक्ट आफिसर मुक्ता सिंह चौहान, सिटी मिशन प्रबंधक शुचि पाण्डेय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से आये अतिथि प्रशिक्षक कोमल तिवारी एवं अनुपमा बेक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इसमें निकाय बैकुण्ठपुर, एवं शिवपुर चरचा के 30 जीआरपी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सीआरपी प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को जागरूक करने, शहरी आजीविका मिशन के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास घटक अंतर्गत स्व सहायता समूह का गठन, पंचसूत्र, तीन माड्यूल, रजिस्टर रख रखाव, स्व सहायता समूह को आर्वती निधि, क्षेत्रीय संगठन का गठन, क्षेत्र स्तरीय संगठन को आर्वती निधि एवं शहर स्तर का संगठन का गठन, शासन की सभी प्रमुख योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं महिलाओं केा समूह के माध्यम से स्व रोजगार, उद्योग एवं रोजगार उपलब्ध कराने विषयक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष नविता शिवहरे वार्ड पार्षद सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता, ललिता सिंह, शिल्पा गुप्ता एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामुदायिक संगठक सुमन जायसवाल एवं कलावती राजवाड़े सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।