बस्तर

मुठभेड़, नक्सली भागे, विस्फोटक-दैनिक सामान बरामद
08-Feb-2023 6:33 PM
मुठभेड़,  नक्सली भागे, विस्फोटक-दैनिक सामान बरामद

नक्सलियों के मारे जाने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 फरवरी।
मंगलवार शाम को बीजापुर व सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ हुई।  नक्सली जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैम्प की सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई। नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

7 फरवरी को जिला बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना तर्रेम सेे लगभग 8 किमी. ग्राम गुण्डम के जंगल क्षेत्र में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी/ एसटीएफ/कोबरा की संयुक्त टीम को नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान हेतु रवाना किया गया था। 

क्षेत्र में गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम गुण्डम के जंगल में पहले से घात लगाये नक्सलियों एवं पुलिस के बीच शाम लगभग 5 बजे मुठभेड़ हुई। नक्सलियों द्वारा लगभग 40 मिनट तक फायरिंग की गई। 

पुलिस ने भी आत्म रक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की, जिससे नक्सली जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गये। घटनास्थल की बारीकी से सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, नक्सल कैम्प की सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई। 

घटनास्थल से भागते हुये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकडक़र, उनसे पूछताछ की जा रही है। उक्त मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों ं के मारे जाने एवं घायल होने की आशंका को देखते हुये आसपास क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। सुरक्षा बल के सभी सदस्य सहीं सलामत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news