धमतरी

फरसियां मेला में उमड़ी भीड़
08-Feb-2023 8:20 PM
फरसियां मेला में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 फरवरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सर्वधर्म तीर्थ स्थल, पतित पावनी पापमोचनी, पुण्यदायिनी,चित्रोतपल्ला गंगा, महानदी का उद्गम स्थल एवं महानंद बाबा की तपोस्थली मां महामायाँ मंदिर ट्रस्ट समिति फरसियाँ (16 पाली) के प्रांगण में माघी पूर्णिमा एवं संत रविदास जयंती पर पुण्य स्नान,मड़ाई मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव, महासचिव नीरज सोन,उपाध्यक्ष सोमनाथ सोम, गजानंद कश्यप, कोषाध्यक्ष हरचंद साहू, सचिव राधेश्याम ध्रुव, अरुण प्रजापति दीनदयाल सेन ने बताया कि, पंडित नीलकमल शर्मा एवं मंदिर पुजारी कन्हाई राम ध्रुव एवं कमलेश ध्रुव की अगुवाई में सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना करने के पश्चात महामायाँ के पवित्र कुंड में स्नान प्रारंभ किया गया व सभी जनों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि की कामना की। प्रात: कालीन विभिन्न ग्रामों से आमंत्रित देवी देवताओं एवं श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा स्नान करने के पश्चात दोपहर मड़ाई मेला कार्यक्रम रखा गया।

सभी देवी देवताओं व सेवक, भक्तजनो के द्वारा मंदिर स्थलों का परिक्रमा किया गया। मेला में जनपद पंचायत नगरी जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र नेताम,मन्नू यादव जनपद सदस्य, पांचो पंचायतों के सरपंच उपसरपंच एवं गणमान्य नागरिकों ने मड़ाई मेला का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गजानंद सोन ने बताया कि समिति के इस कार्य को संपन्न करने में घनश्याम ध्रुव रेखा राम साहू दीनदयाल ग्वाले चंद्रहास ध्रुव, टिकेश समूद, प्रेम लाल यादव, खगेश बकडिय़ा, शुभम साहू, चेतन नाग, दीपाशु दीवान,महेन्द्र साहू एवं कृण्णकुमार मंडावी का विशेष योगदान रहा।

16 पाली के ग्राम बोडऱा, भोथली, भैंसासांकरा, पथराझोरकी, खुदुरपानी, मटियाबाहरा, भैसामुडा़, गोरेगांव, अमाली, संम्बलपुर, सामतरा टेंगना,चिपरी सेमरा, घोरागांव एवं आसपास के ग्राम के महिला, युवा एवं पुरुषों के द्वारा बड़ी संख्या में व ग्रीन आर्मी का सहयोग प्राप्त हुआ।

रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पूनम विराट तिवारी कृत छत्तीसगढ़ी लोककला मंच राजनांदगांव की सुंदर प्रस्तुति रंगछत्तीसा, ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम को छ.ग.शासन संस्कृति विभाग एवं समिति के संयुक्त प्रयास व प्रदीप सोन युवा कांग्रेस नेता,गिरवर गोपाल ध्रुव,घनश्याम सोन,यतीन्द्र सेन के प्रयासों से मंचन कराया गया।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत धमतरी,अध्यक्षता जवाहर ध्रुव अध्यक्ष महामाई समिति फरसियाँ, विशिष्ट अतिथि श्यामंत बिसेन, जगन्नाथ कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत अमाली,रामजी मरकाम संरपंच ग्राम पंचायत भैसामुडा़, दीपक बिसेन सरपंच ग्राम पंचायत संबंलपुर,मालती ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत गोरेगांव, मीना शाडिल्य सरपंच ग्राम पंचायत फरसियाँ, दुर्गेश्वरी पालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत भोथली, नरेन्द्री ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत बोडऱा रहे।

मुख्य अतिथि मनोज साक्षी द्वारा मंहामायाँ प्रागण में मुख्य प्रवेश द्वार बनाने हेतु दो लाख देने व सभी सरपंचो द्वारा पांच-पांच हजार रुपये का समिति को नगद सहयोग प्रदान किया गया। आप सभी के सानिध्य में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया। उप सरपंच शिवदयाल साहू,भीमसेन सिन्हा,बोधन विश्वकर्मा,कैलाश सोन,करण देवांगन मंच संचालक,राहुल सिन्हा,यशवंत साहू,चन्द्रहास यादव एवँ युवाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news