कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 11 फरवरी। कोरिया जिला के प्रमुख कोयलांचल चरचा कॉलरी में आगामी 21 फरवरी से दिवंगत शेषन स्मृति अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है। इसकी तैयारियां की जा रही है। चरचा कॉलरी के महाजन स्टेडियम में होने वाले अभा गोल्ड कप प्रतियोगिता शुरू होने की खबर के साथ ही खेल प्रेमियों के चेहरे खिल गये है।
आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में देश के नामचीन फुटबाल क्लब हिस्सा लेते है और मैच के फाईनल मुकाबला देखने के लिए कोरिया जिला ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले के साथ साथ मप्र से भी खेल प्रेमी पहुंचते है। जब तक चरचा कॉलरी में उक्त प्रतियोगिता चलती है महाजन स्टेडियम में लोगों की शुरू से भीड जुटती है और अंतिम दिन जमकर हजारों की भीड़ जुटती है।
ज्ञात हो कि महाजन स्टेडियम के जर्जर हो जाने के कारण कुछ सालों से स्टेडियम में अभा दिवंगत शेषन स्मृति गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन स्थगित कर दिया था। आम तौर पर यह प्रतियोगिता दिसंबर माह में शुरू हो जाती थी और जनवरी माह में फाईनल मुकाबला हेाता था। इस बार भी दिसंबर का महीना बीत गया और जनवरी बीत गया, लेकिन खेल शुरू करने की कोई खबर नही रही तब खेल प्रेमियों को लगा कि इस बार भी उक प्रतियेागिता नहीं होगी, लेकिन फरवरी माह में खेल आयोजन होने की खबर के बाद चरचा कॉलरी सहित जिले के खेल प्रेमियों में खुशी के साथ खेल देखने की उत्साह भर गया है। यह आयोजन 12 दिनों तक लगातार चलेगा जिसका समापन 4 मार्च को होगा। विजेता टीम को 1 लाख रूपये नगद राशि के साथ कप तथा उप विजेता को 50 हजार रूपये नगद राशि के साथ शील्ड प्रदान किया जायेगा। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चरचा कॉलरी के कामगारो के द्वारा एक दिन का वेतन प्रदान किया जाता है जिससे कि यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
हिस्सा लेने वाले 15 संभावित टीम-आयोजित होने वाले फुटबाल प्रतियोगिता में संभावित टीमों में बिहार एफसी बिहार, सेंक्चुरी मुंबई, एलएनाईपी ग्वालियर, चेन्नई कस्टम तमिलनाडुू,टीएफए देहरादून, हैदराबाद आर्मी तेलंगाना, एलआइएफएफ क्लब बैंगलौर, न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा छग, केएसईबी केरला, एस के एमएल क्लब विशाखापट्नम, एलटीएफसी श्रीनगर जम्मू कश्मीर, डीएस बिनापानी मेमोरियल सिलीगुडी पश्चिम बंगाल, यूनाईटेड क्लब सीवान बिहार, धनबाद एफसी झारखंड, आर्यक्स फुटबाल क्लब कोलकाता पश्चिम बंगाल तथा समलेश्वरी क्लब संबलपुर ओडिशा की संभावित टीम शामिल हो सकती है।