गरियाबंद

सोमवार को दुष्यंत हरमुख की रहेगी प्रस्तुति
12-Feb-2023 7:31 PM
सोमवार को दुष्यंत हरमुख की रहेगी प्रस्तुति

राजिम, 12 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्य मंच पर 13 फरवरी सोमवार को शाम 5.30 से 7 बजे तक मधुरिमा लोककला मंच पवन कुमार महासमुंद की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 7 से 7.30 तक विप्र परिषद द्वारा संध्या आरती की जाएगी। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति 7.30 10 बजे तक रंग झरोखा दुष्यंत हरमुख भिलाई के कार्यक्रम मुख्य आकार्षण होगी।

इसी तरह सांस्कृतिक मंच क्र 2 में सुबह 11 से 12 बजे तक लोक रागनी मानस परिवार के शिवा सूरदास बरभाठा की प्रस्तुति होगी। 12 से 1 बजे तक लोक नृत्य संतोष साहू पोखर, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक फाग मंडली राकेश साहू रजनकट्टा, 2 से 3 बजे तक पंडवानी लखन सिंह धु्रव चिरको, 3 से 4 बजे तक भजन संध्या तुलाराम साहू राजिम तथा अंतिम प्रस्तुति 4 से 5 बजे तक सतनाम चौंका मंगल भजन तुलेश्वर धृतलहरे सेंदर की प्रस्तुति होगी।


अन्य पोस्ट