जान्जगीर-चाम्पा

शादी समारोह में फायरिंग के मामले में कांग्रेसी नेता और उसके बेटे की पिस्टल कारतूस जब्त
15-Feb-2023 1:31 PM
शादी समारोह में फायरिंग के मामले में कांग्रेसी नेता और उसके बेटे की पिस्टल कारतूस जब्त

लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 15 फरवरी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह और उसके बेटे शांतनु की लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और कलेक्टर से दोनों को मिले हथियार के लाइसेंस को निरस्त करने की अनुशंसा की है।
पुलिस ने 47 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे भी जब्त किए हैं। इसके अलावा दो एयर पिस्टल भी बरामद किए गए।

ज्ञात हो कि 12 फरवरी को जिले के रसौटा ग्राम में शांतनु की शादी का आशीर्वाद समारोह रखा गया था। 13 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि शांतनु सिंह, दुल्हन सौंदर्या सहित परिवार के कुछ अन्य पुरुष महिलाओं ने मंच के नीचे से हवाई फायरिंग की।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने कारतूस, उसके खाली खोखे और टॉय गन भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दोनों के लाइसेंस निरस्त करने और हथियारों को राजसात करने की अनुशंसा की है।


अन्य पोस्ट