कवर्धा

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
17-Feb-2023 5:20 PM
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,17 फरवरी।
कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना के  पीछे वार्ड नंबर 12 में बीती रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

चिल्फी थाना प्रभारी  विकास बघेल ने बताया कि गुरुवार रात थाना के पीछे वार्ड नंबर 12 में राजू विश्वकर्मा की पत्नी रेखा विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की जानकारी उनके परिजनों को द्वारा रात में दी गई, जिस पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए घटना स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला भेजा गया है।  प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है, जिस पर पुलिस के द्वारा पति राजू विश्वकर्मा से पूछताछ की जा रही है। 

वारदात के समय दोनों पति-पत्नी ही साथ थे और आधी रात के बाद पति राजू विश्वकर्मा के द्वारा अपने पिता को घटना की जानकारी दी गई थी। जिस पर उसके परिजन रात में ही राजू के घर आ गए थे, जहां उन्होंने रेखा को मृत अवस्था में देखा।

पुलिस के अनुसार मृतिका के शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। बस हाथ के आसपास कुछ चोट दिखाई दे रहा है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों के बारे में पता लग सकता है।चिल्फी थाना क्षेत्र में लगातार हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी एक से डेढ़ माह के अंतराल में ही यह हत्या का तीसरा मामला है। कुछ दिन पहले थाना के पीछे वार्ड नंबर 13 में पति ने अपनी पत्नी की सबल मारकर हत्या कर दी थी। दो-तीन दिन पहले ही थाना क्षेत्र के राजाधार में पति के द्वारा पत्नी को मार दिया गया था। इस पर चिल्फी पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कब्र खोदकर शव बाहर निकाला था। मामले में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया था। 

आज के मामले में भी लगभग हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है और जांच के दायरे में मृतका के पति  राजू विश्वकर्मा आ रहा है।

शराब बन रही हत्या की वजह
चिल्फी थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे हत्या के पीछे शराबखोरी और कच्ची शराब बनाया जाना प्रमुख कारण है। चिल्फी में शराब भट्टी नहीं होने के चलते लोगों के द्वारा जमकर शराब बनाई जा रही है। चिल्फी का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं है, जहां शराब नहीं बनाई जाती हो। लोगों को चिल्फी पंचायत के लगभग सभी वार्डों से आसानी से कच्चा शराब उपलब्ध हो जाता है बाहर से आने वाले लोगों को भी शराब बेची जाती है प्रकार हत्या के सभी मामलों में शराब का नशा ही रहा है ताजा मामले में भी दोनों पति-पत्नी शराब के नशे में थे और पिछले मामले में भी शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या की थी। इस तरह क्षेत्र में शराब खोरी के कारण हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news