जान्जगीर-चाम्पा

ग्रामीण आबादी स्थलों का किया जाएगा ड्रोन सर्वे
19-Feb-2023 3:22 PM
ग्रामीण आबादी स्थलों का किया जाएगा ड्रोन सर्वे

जिले में 23 फरवरी से 10 अप्रैल तक चलेगा सर्वे अभियान

जांजगीर-चांपा, 19 फरवरी।   जिले में आबादी भूमि के जीआईएस आधारित सर्वेक्षण व भू-मापन कार्य को राजस्व विभाग एवं भारतीय सर्वेक्षण विभाग, देहरादून के द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न किया जाना है। ग्रामीण आबादी सर्वे की इस योजना को राज्य शासन द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है। योजनान्तर्गत ग्रामीण आबादी का जीआईएस प्रणाली द्वारा भू-मापन कर अधिकार अभिलेख तैयार किया जाना है। भारत सरकार ने ग्रामीण आबादी सर्वे हेतु स्वामित्व योजना प्रारंभ की है। अत: राज्य की ग्रामीण आबादी सर्वे योजना को केन्द्रीय स्वामित्व योजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

इस योजना के क्रियान्वित होने से ग्रामीण संपत्ति का रिकॉर्ड तैयार होगा। जिससे ग्राम पंचायतें तथा ग्रामीण आमजन लाभान्वित होंगे। ड्रोन सर्वे के माध्यम से ग्रामीण आबादी स्थल का डिजिटिल प्ररूप नक्शा तैयार किया जायेगा तथा प्रारूप नक्शे के भू-खण्ड डाटा के साथ समग्र डाटा का उपयोग कर ई-अधिकार अभिलेख तैयार किया जायेगा। स्वामित्व योजनान्तर्गत ड्रोन सर्वे का कार्य जिले में 23 फरवरी से 10 अप्रैल तक किया जाना हैं। इसके लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन प्रस्तावित ग्रामवार अनुसार किया जाएगा। 23 फरवरी को शिवरीनारायण तहसील के खिसोरा, कचंदा, सलखन, कामता, बोरदा, नवागढ़ तहसील अंतर्गत कुथूर, सेंदरी, दर्री, खैरा, घुटिया, 24 फरवरी को शिवरीनारायण तहसील के कुकदा, रिगनी, कुरियारी, तेंदुवा, बेल्हा, नवागढ़ तहसील के महंत, जगमंहत, बुड़ेना, अमोरा, चौराभांठा में ड्रोन सर्वे किया जाएगा। इन ग्राम में 17 से 21 फरवरी के मध्य विशेष ग्राम सभा भी आयोजित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news