कवर्धा

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 50 से अधिक टीमें हिस्सा ले रहीं
20-Feb-2023 3:50 PM
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 50 से अधिक टीमें हिस्सा ले रहीं

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बोड़ला, 19 फरवरी। 
विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम बोदा 3 में तीन  दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हो गया है, जिसमें 50 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बोदा के ही शहीद वीर नारायण कबड्डी क्लब के द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी संख्या में टीमें पहुंच रही हैं लगातार प्रतियोगिता के आयोजन से आसपास के क्षेत्र में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्षेत्र के अलावा दूरदराज की टीम भी एंट्री के लिए पहुंच रहे हैं।

क्षेत्रीय लोगों ने किया उद्घाटन
ग्राम बोदा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रमुखों के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रुप से चेतराम राज समाज प्रमुख,  कबड्डी संघ पंडरिया के अध्यक्ष प्रेम टेकाम ,जिलालघु वनोपज संघ के अध्यक्ष दुखीराम धुर्वे, सरपंच बोदा प्रीतम मरावी जनपद सदस्य राजेश मरावी क्षेत्रीय कांग्रेसी नेता धनीराम मरावी जलेश्वर मेरावी ,चैन सिंह मेरावी  ,सुंदरलाल मरावी ,चैतू मेरावी, रामजी, प्रेम सिंह मरावी उप सरपंच पूर्व सरपंच कलीराम मेरावी एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया जिसमें अनेक टीमों ने भाग लिया।

3 सालों से हो रहा है आयोजन
ग्राम बोदा 3 में शहीद वीर नारायण कबड्डी क्लब के तत्वाधान में पिछले 3 सालों से लगातार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राम बोदा 3 के युवा कांग्रेस के भोला धुर्वे ने बताया की समस्त ग्राम वासियों का योगदान से कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए एक क्लब बनाकर ग्राम वासियों  के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 3 सालों से किया जा रहा है खेल को बढ़ावा देने के लिए ग्राम के युवाओं व प्रबुद्ध जनों के द्वारा क्लब का गठन शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर किया गया  है और इसी क्लब के माध्यम से क्षेत्र में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से खेल को बढ़ावा मिल रहा है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से कबड्डी खेलने काफी संख्या में युवाओं की टीम यहां पहुंचती है

50 से अधिक टीमों की पहुंचने की संभावना
राज्य स्तरीय  कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजकों में सरपंच पीतम मेरावी व जनपद सदस्य राजेश मरावी सहित अन्य आयोजक गणों ने बताया कि इस बार कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य युवा मितान क्लब के युवाओं का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसमें 50 से अधिक टीमों की भाग लेने की संभावना है पिछले बार 62 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था इस बार भी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 15000 और कप, द्वितीय पुरस्कार में 8000 और कप,तथा तृतीय पुरस्कार में 4000 और कप, चतुर्थ में 25 सौ रुपए और कप  के अलावा अन्य पुरस्कार भी प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news