कवर्धा

कवर्धा, 20 फरवरी। हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को महिलाओं पर घटित होने वाली अपराध सहित कई जानकारी दी गई। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र छात्राओं को महिलाओं पर घटित होने वाली अपराध, साइबर सुरक्षा संबंधी अपराध, अभिव्यक्ति ऐप एवं महिला सेल प्रभारी विजया कैवत्य के द्वारा गुड टच बैड टच,यातायात सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से व्याख्याता रविंद्र चंद्रवंशी, वंदना नेमा, शीला रानी ठाकुर, भावना केसरी, रितेश देवांगन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, उमेश्वरी भुभार्य, चंद्रवंती भास्कर, मनीषा परते, प्रेरणा तिवारी, नीमा शर्मा, श्रद्धा तिवारी, नरेश श्रीवास, एवं महिला सेल टीम से आरक्षक रोमन चंद्रवंशी महिला आरक्षक लता, प्रियंका,चालक आरक्षक आशीष चंद्रवंशी उपस्थित रहे।