सरगुजा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 यूनिट रक्तदान
20-Feb-2023 9:18 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल  में 100 यूनिट रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 फरवरी।
स्वास्थ्य मंत्री  टीएस सिंहदेव एवं रेडक्रॉस सोसायटी, सरगुजा के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की पहल पर विश्वव्यापी एनजीओ वी लव यू के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अम्बिकापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान इस एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने करीब 100 यूनिट रक्तदान किया था। वी लव यू एक अन्तरराष्ट्रीय एनजीओ है, जिसका गठन दक्षिण कोरिया में हुआ था। दक्षिण कोरिया के जांग गिल झा इसके प्रमुख हैं। यह संस्था प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। 

इस संस्था के स्थानीय प्रभारी पॉल राफेल एक्मुपुरम ने जानकारी दी कि इस मुहीम के तहत वैश्विक स्तर पर इस वर्ष अम्बिकापुर में आयेजित यह 520 वां रक्तदान शिविर था। इस शिविर में 200 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य था, जिसके लिये एनजीओ के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

हालांकि, विभिन्न परिक्षणों के उपरांत करीब योग्य रक्तदाताओं से करीब 100 यूनिट खून का संग्रहण हुआ है। वी लव यू फाउंडेशन के प्रतिनिधि पॉल रफेल एक्मुपुरम ने जानकारी दी कि रेडक्रॉंस सोसायटी, सरगुजा अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की पहल पर उनका एनजीओ रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के साथ एक एमओयू हस्ताक्षर करने जा रहा है, जिसके तहत उनके कार्यकर्ता प्रतिवर्ष सैकड़ों यूनिट रक्तदान करेंगे।

रक्तदान शिविर के उपरांत रक्तदान में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को महापौर डॉ. अजय तिर्की ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अघ्यक्ष विनय शर्मा, सैयद अख्तर हुसैन, आशीष वर्मा, अविनाश कुमार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, श्री आर्य आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news