दन्तेवाड़ा

रामायण मंडली प्रतियोगिता में बचेली की टीम को मिला प्रथम स्थान
21-Feb-2023 3:25 PM
रामायण मंडली प्रतियोगिता में बचेली की टीम को मिला प्रथम स्थान

छग सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 फरवरी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग राजिम कुंभ में आयोजित माघी मुन्नी मेला में राज्य शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मानस रामायण मंडलीय प्रतियोगिता में बचेली टीम को प्रथम स्थान मिलने पर छग संास्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति में सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया।

दंतेवाड़ा जिला बचेली की टीम को कुशल साहू के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ज्ञान गंगा मानस मंडली बचेली को एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स में समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उत्पादन संजय बासु द्वारा सम्मानित किया गया।
इनके टीम में हेमंत कुमार मंडावी, खिलेश्वर कुमार, युवराज विश्वकर्मा, मालती राणा, अर्चना बघेल, राधाकृष्ण, कुंज बिहारी, निकेश साहु, देवनारायण सार्वा, रूखमणि साहू, आनंद पांडे व यदुवेन्द्र देवदास शामिल थे। विजेता टीम को सीएम भूपेश बघेल द्वारा पंाच लाख का चेक प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि इस प्रतियेागिता में कुल 33 प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया था, जिसमें दो विदेशी टीम भी शामिल थीं। जिले का नाम रोशन होने पर दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार, सहायक कलेक्टर व जनपद सीईओ ने भी टीम से भेंटकर सम्मनित किया।
इस सम्मान समारोह में पालिकाध्यक्ष पूजा साव, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, उपमहाप्रबंधक सिविल एमएम अग्रवाल, यूनियन पदाधिकारी जागेश्वर प्रसाद, शंकरराव, रवि मिश्रा, आशीष यादव, अपोलो प्रशासक डॉ एसएम हक, बीना साहु, जयश्री मंडावी, ओपी प्रसाद, बीके कलिहारी, छग समिति के सचिव केएल वर्मा, आरके सोनी, महेन्द्र साहू, कीर्तन साहु, नरेन्द्र बर्मा, रोहित निर्वाण, देवेन्द्र साहु, राजेन्द्र सोनी एवं अन्य शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news