गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 फरवरी। भाजपा मंडल राजिम के कार्यकर्ताओं ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने पर कांग्रेस सरकार के विरोध में पदयात्रा निकाली तथा पदयात्रा कर ग्राम बकली में सभा के रूप पदयात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं और वक्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। इस पदयात्रा का आयोजन भाजपा मंडल राजिम के नेतृत्व में किया गया। पदयात्रा गुरुवार को भाजपा मंडल राजिम के ग्राम बेलटुकरी से प्रारंभ हुई जो ग्राम किरवई, धमनी, अरण्ड होते हुए ग्राम बकली पहुँची। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व साँसद चंदूलाल साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना से छत्तीसगढ़वासियों को वंचित कर रखा है। ऐसे कांग्रेसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर इस पदयात्रा को सार्थक बनाएं। केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना पर प्रदेश सरकार पलीता लगाने का काम कर रही है, जिससे प्रतीत होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों की विरोधी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा गांव-गांव पदयात्रा कर रही है और छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है ताकि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हितग्राहियों को मिल सकें। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में गरीबों को आवास योजना से वंचित करने वाली सरकार के रूप में भूपेश बघेल पूरे देश में प्रसिद्ध हो रहे हैं। ये सरकार गरीबों के सर से उनका छत छीन के अपना घर भर रही है। जिला पंचायत सदस्य एवं पदयात्रा के प्रभारी चंद्रशेखर साहू ने कहा कि ये प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय, अत्याचार है।
देश के प्रधानमंत्री ने गरीबों को जो आवास देने का संकल्प लिया था उन संकल्पों को रोककर गरीब जनता की छाती पर भूपेश सरकार कुठाराघात कर रही है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की हठधर्मिता और प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश नही देने के कारण राज्य के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित है। यह पदयात्रा ऐसी गरीब विरोधी सरकार की विदाई तय करने की यात्रा है।
राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि लोगों ने कर्ज लेकर घर बनाया है उनका अभी आवास योजना की एक किश्त के बाद अगली किश्त जारी नहीं हुई है, कई आवास अधूरे हैं जिसके कारण गरीब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यक्रम को जिला प्रभारी प्रितम सिन्हा, मंडल प्रभारी चिरंजीव देवांगन ने भी संबोधित किया। पदयात्रा में संजीव चन्द्राकर, शरद पारकर, पुरन यादव, अनिता यादव, पुष्पा गोस्वामी, भुवनेश्वरी साहू, गिरिराज साहू, चंदन साहू, धर्मेन्द्र ध्रुव, चेमन, चंद्रिका साहू, कमलनारायण देवांगन, हरिचंद, मोती साहू, नारायण साहू, टीकम सेन, चंद्रप्रकाश सेन, रिकेश साहू, मोहनीश ठाकुर, होरीलाल साहू, मधु नत्थानी, मोहित साहू, विद्या साहू, सिलोचनी साहू, रजनी साहू, निकम साहू, दीपक साहू, रोशन साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व आवास योजना के हितग्राहियों की उपस्थिति थी।