गरियाबंद

धर्म जोडऩे का काम करता है, तोडऩे का नहीं - संत निरंकारी मिशन
25-Feb-2023 2:50 PM
धर्म जोडऩे का काम करता है, तोडऩे का नहीं - संत निरंकारी मिशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 फरवरी।
संत निरंकारी मिशन की कार्यकारिणी की मेंबर राज वास देवजी ने राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित स्टार इलेवन ग्राउंड में उपस्थित सैकड़ों प्रभु प्रेमियों को सत्य का संदेश देते हुए कहा कि आज का मानव खुद को सबसे बड़ा बुद्धिमान मानता है लेकिन जब कभी डॉक्टर के पास जाता हैं और वह टेस्ट कराता है तो पता चलता है कि बीमारी तो तीसरे स्टेज पर पहुंच चुकी है और उस मानव को ही नहीं पता चलता कि मुझे कोई बीमारी है। पैगंबर जब भी साकार रूप में आता है तब वह ईश्वर का भेद खोलता तब संसार को पता लगता है कि यह कोई साधारण इंसान नहीं यह तो सद्गुरु है, जो संसार को भाव जल से तारने के लिए आया है।

निराकार परमात्मा को देखना है तो सतगुरु से इसका ज्ञान लेना होता है तब यह घट-घट में नजर आता है। सर्व व्यापक को देखकर ही मानव की भक्ति की शुरुआत होती है। ईश्वर के नाम भिन्न-भिन्न भाषाओं में अलग-अलग हो सकते हैं, किंतु यह सत्य है कि एक ही जैसे हम पानी को नीर, जल या वाटर कहते हैं, किंतु जब वस्तु सामने आती है तो भिन्न-भिन्न नामों का भेद समाप्त हो जाता है।

इसी प्रकार से ईश्वर को जानने के बाद रंग नस्ल, जाति आदि का भेद समाप्त हो जाते हैं।
सत्संग कार्यक्रम में रायपुर के जोनल इंचार्ज गुरबख्श सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कटोरा तालाब की पूज्य सिंधी पंचायत का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने स्टार इलेवन ग्राउंड इस सत्संग कार्यक्रम के लिए उपलब्ध कराया। उक्त जानकारी संत निरंकारी मिशन की मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news