गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 फरवरी। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम पतोरी में जय मां शीतला सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी के अथक प्रयास श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसमें कथावाचक पंडित भूपेंद्र शर्मा का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। महापुराण के चौथे दिन सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रूपसिंग साहू शामिल हुए। श्री साहू ने भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्रवचनकर्ता भूपेंद्र शर्मा महाराज जी से भी आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि आज भागवत कथा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के माध्यम से आज हम लोग भगवान श्री कृष्ण के चरित्र के विषय में जान रहे है। भागवत कथा हम लोग को जीने की कला सिखाती है।
भाजपा नेता श्री साहू ने कहा कि कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक व्यक्ति को भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए। भगवान से भक्ति ही मुक्ति का मार्ग है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेश साहू, शुकालू साहू, नूतन झाम सिंह, ऐन सिंह, रिखी राम, धनसाय, यशवंत, डेमुन, हुलस, लोम सिंह, जगदीश साहू, प्रेम लाल साहू, घनश्याम, श्रीमती राधिका, झूनिया, यमुनाबाई, डेरहीन, निर्मला, रेवती, बेदभाई, भगवनतीन, जनक राम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासी उपस्थित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं।