गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 26 फरवरी। प्रमिला यादव का राष्ट्रीय स्पर्धा रोड रेस साइकिल के लिए दूसरी बार चयन हुआ है।
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नयापारा की छात्रा प्रमिला यादव का चयन महाराष्ट्र के औरंगाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रोड रेस साइकिल स्पर्धा हेतु दूसरी बार चयन हुआा है।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी शिव कुमार पांडे ने एक जानकारी प्रेषित किया कि गत वर्ष भी महाविद्यालय की छात्रा प्रमिला यादव और डोमेश निषाद का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु हुआ था, किंतु कोविड-19 के कारण यह स्पर्धा स्थगित हो गया था जिससे खिलाड़ी काफी निराश हुए थे किंतु अपना अभ्यास और कड़ी मेहनत निरंतर जारी रखें जिसके कारण प्रमिला यादव पिता कोमल यादव निवासी सुंदरकेरा का चयन दूसरी बार इस स्पर्धा के लिए हुआ है । यह स्पर्धा महाराष्ट्र के औरंगाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
छात्रा के चयन होने पर महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा प्राचार्य डॉ शोभा गावरी उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा स्पोट्र्स ऑफिसर शिव कुमार पांडेय ,चाफेकर सर ग्राम सुंदरकेरा के सरपंच नत्थू साहू उपसरपंच संजू साहू माता कुंती यादव यमुना, वर्षा और उनके मित्रगण, जागेश्वर साहू, योगेंद्र ध्रुव ,कुमुदिनी साहू, खेमराज साहू भावेश साहू शुभकामनाएं और बधाई दी।