बस्तर

शहीद जवान को गॉर्ड ऑफ ऑनर, पार्थिव शरीर भिजवाया गृहग्राम
26-Feb-2023 9:20 PM
शहीद जवान को गॉर्ड ऑफ ऑनर, पार्थिव शरीर भिजवाया गृहग्राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 फरवरी।
रविवार सुबह नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें एक जवान सीएएफ 16वीं बटालियन का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा शहीद हो गए। शहीद के पार्थिव देह को पुलिस लाइन नारायणपुर में ससम्मान पूर्वक सलामी दी गई। तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम जिला जशपुर के लिए रवाना किया गया है। 

ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले में रविवार की सुबह करीब 7 बजे सीएएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने की सूचना मिलने पर ओरछा थाना से सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बटुमपारा के टेकरी पर आईईडी ब्लास्ट होने से 16वीं वाहिनी का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा निवासी जशपुर घायल हो गए।

तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित करके जवान को प्राथमिक उपचार हेतु ओरछा अस्पताल तक पहुँचाया गया, जहां पर उसे उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। 


अन्य पोस्ट