जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 27 फरवरी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले अंतर्गत संचालित महिला स्व सहायता समूहों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम हेतु जिला - डिंडोरी करंजिया (म.प्र.) के लिये को चार बस वाहन से भेजा गया है।
महिलाएं वहां महिला स्व सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादित कार्यों मिलेट्स एवं स्वयं सहायता समूह फेडरेशन का अवलोकन करेगी। दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम हेतु समूह की महिलाओं को बस से रवानगी के पूर्व भगवानदास गढ़वाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नैला जांजगीर, रामकुमार साहू सदस्य, इंजी. प्रदीप पाटले सदस्य म.बा.वि.समिति जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, निशा नेताम मंडावी संयुक्त कलेक्टर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता अग्रवाल, परियोजना अधिकारी अकलतरा एवं परियोजना अधिकारी डभरा उपस्थित थे ।उक्त दिशा दर्शन कार्यक्रम के लिए उमाशंकर अनंत, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है
तथा जांजगीर-चांपा एवं सकती जिले के 5 पर्यवेक्षकों को महिला स्वसहायता समूह के 215 महिलाओं को जिला जांजगीर-चांपा एवं सकती से करंजीया तक ले जाने एवं करंजीया से जिला जांजगीर-चांपा एवं सक्ती वापस लाने तक के लिये देखरेख एवं संपूर्ण जवाबदारी हेतु संबंधित पर्यवेक्षकों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।