गरियाबंद

मोक्ष की प्राप्ति के लिए राजा को भागवत कथा सुनाई गई-रूपसिंग
28-Feb-2023 3:21 PM
मोक्ष की प्राप्ति के लिए राजा को भागवत कथा सुनाई गई-रूपसिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28फरवरी
। गरियाबंद जिला के ग्राम भेन्डरी (कोपरा) में साहू परिवार के प्रयास एवं कथावाचक पंडित त्रिभुवन शर्मा महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सातवां दिन भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू पहुंचकर कथा श्रवण किया। 

साहू ने महाराज को श्रीफल व साल भेंट कर क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर रूपसिंग साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है इस ग्राम में आप सबके सहयोग से अयोध्या के स्वरूप में रूप में इस ग्राम को विकसित करने का काम किया गया है। श्री साहू ने कहा कि कथा का श्रवण हर व्यक्ति को करना चाहिए।  कार्यक्रम में बुधारू राम साहू, चमल लाल साहू, जुम्मन लाल साहू, भूषण साहू, मोहन साहू सरपंच ग्राम पंचायत भेन्डरी, श्याम गिरी गोस्वामी, जीत राम, विजय कुमार साहू, तुकाराम, मेघू राम, भीखम, जंयत, राकेश, महेंद्र, नेमु, लाल बहादुर, दुष्यंत, श्रीमती सावित्री साहू, रीता साहू, कलाबाई, रूखमणी, टोमिन, जितेश्वरी, सरिता, केशर, वैदिका, झरना, जानकी, रेवती, श्यामलाल, संपत, संतु, जितेंद्र, तुलेश, राजेश, परमानंद सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news