जान्जगीर-चाम्पा
जांजगीर-चांपा, 28 फरवरी। छ. ग. राजपत्रित अधिकारी संघ जिला जांजगीर चांपा के द्वारा नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से सौजन्य मुलाकात करते हुए पैरा आर्ट द्वारा निर्मित फोटो को सप्रेम भेट किया। कलेक्टर ने छ ग राजपत्रित अधिकारी संघ के कैलेंडर का विमोचन भी किया। डॉ व्ही.के. पैगवार (जिलाध्यक्ष छ ग. राजपत्रित अधिकारी संघ) ने अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित मांग ऑफिसर्स क्लब की स्थापना व क्लब हेतु भूमि आवंटन के मांग (जो की प्रक्रियाधीन है) को अवगत कराया। भेट व कैलेंडर विमोचन में आर. पी.महदेवा (कार्यकारी अध्यक्ष), विजय पांडेय(महासचिव), एस एल ओग्रे (सचिव), रमाकांत पांडेय(सचिव), पायल पांडेय उपस्थित थे।
राजस्व अफसरों की बैठक 2 मार्च को
धमतरी 28 फरवरी। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक गुरूवार दो मार्च को आहुत की गई है। दोपहर तीन बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ऋ तुराज रघुवंशी ने नियत समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।