जान्जगीर-चाम्पा

37 वर्षों से निरंतर नवधा रामायण का आयोजन
28-Feb-2023 7:24 PM
37 वर्षों से निरंतर नवधा रामायण का आयोजन

बोड़ला, 28 फरवरी। विकासखंड के ग्राम मिनमिनिया मैदान में 24 फरवरी से 5 दिवसीय नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 1 मार्च को होगा।

आयोजन में क्षेत्र के 35 से अधिक रामायण मंडली की टीमें भाग ले रही है। मिनमिनिया मैदान के बरम बाबा चौक में कार्यक्रम के आयोजन में बलदेव राम पटेल जगदीश पटेल पीतांबर पटेल निरहू पटेल एवं ग्राम आचार्य पंडित रामलोचन मिश्रा के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है। 37 वर्षों से हो रहा है आयोजन

ग्राम मिनमिनीया मैदान में श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन 37 वर्षों से किया जा रहा है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन में गांव के पुराने सियान जिनमें जेठू राम पटेल जेमी लाल पटेल रामदुलारी पटेल एवं चांडाल पुर के महाराज ग्राम आचार्य के सानिध्य में अखंड नवधा रामायण का आयोजन बरम बाबा चौक में प्रारंभ किया गया था।

37 वर्ष बाद भी परंपरा को आगे रखने में गांव के ही भगत पटेल उत्तराखंड पटेल, निरहू पटेल, बलदेव पटेल, जगदीश पटेल आदि आगे भी योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में आदि आगे भी योगदान दे रहे हैं और राम चरित्र मानस की कथा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

ग्राम में मेनिया में अखंड नवधा रामायण के आयोजन में राम कथा सुनने के लिए ग्रामवासियों की होड़ लगी है। सवेरे से ही बरम बाबा चौक में आसपास के गांव की रामायण मंडियों के द्वारा राम कथा रामायण पाठ करके लोगों को बताया जाता है। संगीत में राम कथा में मंडली में पहुंचे कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों के माध्यम से  चंद्राकर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में आस पास से कोडार, रेंगाखार, खिरसाली, घोघरा, नवापारा, सेमरहा, रघुपारा, बरहट्टी, बीरूटोला, भोंदा, लडुआ सहित बेमेतरा से नवधा रामायण की टीम पहुंची है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news