दन्तेवाड़ा
प्राकृतिक कृषि के शिविर में बताए फायदे
28-Feb-2023 9:21 PM
दंतेवाड़ा, 28 फरवरी। कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान निधि अंतर्गत प्राकृतिक कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर्नाटक के बेलगावी से किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13वीं किस्त की राशि पी.एम. किसान निधि योजना अंतर्गत लाभार्थी 8 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 16800 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित किया गया।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख संतोष कुमार ध्रुव ने उपस्थित कृषकों को कृषि की नई तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तत पश्चात डिप्रोषन बंजारा (वि.व.वि., सस्य विज्ञान) ने वर्तमान समय में कृषि की महत्ता के बारे में बताया जिसमें कृषि के अनेक उद्यमिता को अपनाकर रोजगार सृजन हेतु अपनाया जा सकता है। कार्यक्रम में जनप्रतिधि सहित अन्य मौजूद थे ।