कवर्धा

बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण
02-Mar-2023 7:03 PM
बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 में बुधवार को विषय हिन्दी की परीक्षा का आयोजन जिले के कुल 70 केन्द्रों में किया गया। जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निरीक्षण दल के सदस्य सहायक संचालक यू.आर. चन्द्राकर, एम.आई.एस, प्रशासक सतीश यदु व सहायक जिला क्रीडा अधिकारी  एच.डी.कुरैशी ने विकास खण्ड बोडला अंतर्गत शासकीय भोरमदेव कन्या शिक्षा परिसर महाराजपुर, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्र उडिय़ा खुर्द एवं स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल सहसपुर लोहारा का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों मे पर्याप्त बैठक व्यवस्था के साथ ही समुचित पेयजल, प्रकाश, प्रसाधन एवं फर्नीचर की सुविधा-व्यवस्था उपलब्ध रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्षों की संख्या के अनुपात मे कक्ष निरीक्षकों की संख्या निर्देशानुसार है। निरीक्षण के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी संख्या निरंक रही। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा निर्धारित आवश्यक प्रपत्रों व पंजियों का संधारण किया जा रहा है।

केन्द्रों में परीक्षाएँ शान्तिपूर्वक सुव्यवस्थित संचालित हो रही है। कक्ष पर्यवेक्षकों व परीक्षा कार्य मे तैनात कर्मचारियों को केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अपना मोबाईल बंद कर सुरक्षित रखना होगा। परीक्षा केंद्र में मोबाईल ले जाने व प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध है। परीक्षार्थियों के लिए आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार पेटी की समुचित व्यवस्था के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news