जान्जगीर-चाम्पा

पी एम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आधार सीडिंग और ई केवायसी करवाना अनिवार्य
03-Mar-2023 2:50 PM
पी एम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आधार सीडिंग और ई केवायसी करवाना अनिवार्य

जांजगीर-चांपा, 3 मार्च। शासन के द्वारा पीएम किसान योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं आधार सीडिंग की प्रक्रिया अनिवार्य किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को अपना ई के.वाय.सी, , आधार सीडिंग ये दोनो  प्रक्रिया व्यक्तिगत रूप से अनिवार्यत: कराना होगा। इनके पूर्ण नहीं होने पर केन्द्र शासन के द्वारा ऐसे किसानों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर सभी कार्यवाही पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। पीएम किसान योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों के आधार सीडिंग कराने हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है । जिले के पी.एम. किसान के सभी हितग्राहियों को जिन्होंने ई-के.वाय.सी. नही कराया है  या हितग्राही का आधार सीडींग अपडेट नहीं हुआ हैं, उन्हें कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करतें हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करानें हेतु अपील किया जा रहा है। तभी जिले के समस्त हितग्राहियों को पी.एम. किसान योजना हेतु आगामी किश्त की राशि प्राप्त हो सकेगी। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत हितग्राही का स्टेटस में पी.एफ.एम.एस. रिजेक्ट होने की स्थिति या पेमेंट मोड ,काउंट होने पर संबंधित बैंक से संपर्क कर आधार लिंक एवं आधार सीडिंग का आवेदन देना होगा या  इंडिया पोस्ट बैंक मे नया खाता खुलवाना होगा। जबकि लैंड सीडींग हेतु कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से विकासखण्ड कार्यालयों में बी-1 एवं आधार के साथ संपर्क करना होगा। ई-के.वाय.सी. नहीं होने की स्थिति में नजदीकी ग्राहक सेवा केन्द्र या पी-एम-किसान पब्लिक पोर्टल से अपना  ई-के.वाय.सी. पूर्ण करा सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news