जान्जगीर-चाम्पा
.jpeg.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 3 मार्च। खेल एवं युवा कल्याण जांजगीर विभाग द्वारा 28 फरवरी को शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर में खो-खो एवं 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 110 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें खो-खो में प्रथम स्थान शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर तथा 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर पिंकी बरेठ, द्वितीय स्थान पर लिसा कश्यप रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी ने खेल खिलाडिय़ों को जीवन में प्रगति हेतु शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अभी अभिन्न अंग मानते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय डॉ दिलीप शुक्ला ने खेल से होने वाले फायदे एवं हारे हुए खिलाडिय़ों को हार नहीं मानते हुए निराश नहीं होने एवं निरंतर अभ्यास करते हुए आगे बढऩे हेतु शिक्षा दिया।
विजेता, उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मेडल तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ हरप्रीत कौर, डॉ सरोज शर्मा, रचना दीवान, डॉ दिनेश कठौतिया, श्रीमती तिवारी, देविका वैष्णव, चंद्रशेखर महतो, प्रीतम गढ़ेवाल, रवि कांत राठौर, स्नेह लता कुजूर सहित शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थे।
मंच संचालन श्री चंद्रशेखर महतो एवं आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस किया।