नारायणपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 4 मार्च। बीती रात नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के विकासखंड ओरछा के साप्ताहिक बाजार में पर्चे फेंके, जिसमें छोटे डोंगर के सरपंच हरिमांझी सहित दो अन्य लोगों को गलती स्वीकार करने की बता लिखी है। नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन ने फेंके पर्चे, वहीं जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा किया।
ग्राम बोरंड में सोलर वाटर टैंक में बैनर लगाए। नक्सलियों ने सरपंच सचिव और टार्गेट लोगों को सदा जीवन जीने की अंतिम चेतावनी दी। नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के हवाले से बैनर चस्पा किए। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
बीती रात में जिला नारायणपुर के थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़े जम्हरी एवं बोरंड (थाना कुकड़ाझोर से 4-5 किमी दक्षिण पूर्व दिशा) के मध्य कोटेनार तिराहा स्थित मुर्गा बाजार में नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों द्वारा बैनर लगाया गया है, जिसमें नक्सलियों द्वारा सरपंचों, सचिवों को शासन, प्रशासन और पुलिस के दलाल बन कर काम नहीं करने चेतावनी लेख किया गया है।
वहीं बीती रात में जिला नारायणपुर के थाना ओरछा खास बाजार स्थल में नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें नक्सलियों ं द्वारा आमदई खदान, शासन, पुलिस प्रशासन के लिए काम कर रहे वैद्यराज हेमचंद मांझी, कोमल मांझी, हरि मांझी को चेतावनी जारी किया गया है। आमदई खदान में लगाये गये ट्रक मालिकों को भी चेतावनी जारी किया गया है।