बलरामपुर

होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर
06-Mar-2023 8:08 PM
होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,6 मार्च।
होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को कुसमी थाना परिसर में थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा ने नगरवासियों, क्षेत्र के सरपंच, कोटवारों के साथ बैठक ली।

बैठक में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि होली में हुड़दंग मचाने एवं तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। होलिका दहन एवं होली के दौरान शासकीय सम्पति को नुकसान नहीं करने की अपील की गई। ऐसा करते हुए नजर पडऩे पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया। 

होलिका दहन के स्थान का निर्धारण करने में स्थान का चयन करें, बिजली के तार सहित अन्य बिंदुओं पर ध्यान देने को कहा गया। 

इसके साथ जो लोग होली का रंग नहीं लगवाना चाहते हैं उनसे जबरजस्ती न करें। महिलाओं के मान सम्मान का भी ध्यान रखने की अपील की। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए डीजे साउंड सिस्टम न चलाने को कहा गया। बैठक में उपस्थित गांव के सरपंचों व कोटवारों से भी कहा कि ऐसी सूचना गाँव में भी मिले तो तत्काल बंद कराएं।

बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपना-अपना पक्ष रखा गया। बैठक की सूचना जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, कुसमी एसडीएम अनमोल टोप्पो तहसीलदार, सीएमओ नारायण साहू को भी सूचना दी गई थी, लेकिन वे किसी कारण शामिल नहीं हो सके। 

नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों सहित सभी ने होली एवं मुस्लिम समुदाय के शबे बारात त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने में पुलिस की हरसंभव मदद करने की बात कही गई।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, उमेश्वर ओझा, विनोद गुप्ता, एसआई कोमल तिग्गा, रमेश गुप्ता ,विनोद गुप्ता, शिव नंदन गुप्ता ,भाजपा मिडिया प्रभारी किसान मोर्चा राकेश भारती, समाजसेवी एमडी समीम, असलम आजाद , मोहन प्रसाद गुप्ता, डॉ सोहनलाल, रेहड़ा सरपंच रामजीत नाग,नवडीहा सरपंच दिनेश पैकरा , ओम प्रकाश यादव , पूर्णिमा सेमरिया, दीपक बड़ा एवं नगर वासी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news