बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च। नेशनल हाईवे में ग्राम उमरिया में माल वाहक वाहन की ठोकर बाइक सवार 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक अधनु नेताम ग्राम इंदौरी कबीरधाम जिले का निवासी था जो अपने दो पहिया वाहन से जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। मृतक के शव का सोमवार को जिला अस्तपाल में पीएम किया गया।
मृतक के परिजन ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर खंडसरा चौकी के तहत आने वाले ग्राम उमरिया में रविवार की शाम कवर्धा जा रहे व्यक्ति को कवर्धा की ओर से आ रहे माल वाहक के चालक ने लपरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दिया जिससे बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। हाइसे के बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां मृतक की पहचान ग्राम इदौरी निवासी अधनु नेताम के तौर पर किया गया। पुलिस ने मृतक के परिजन प्रार्थी गैंदराम निषाद रामेश्वर निषाद इन्दौरी की रिपोर्ट पर धारा- 304ए, भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सोमवार को शव का पीएम कर परिजन को सौंपा गया।