बेमेतरा

कांग्रेसियों ने राज्य के बजट को सराहा, भाजपाईयों ने कहा चुनावी झुनझुना
07-Mar-2023 7:03 PM
कांग्रेसियों ने राज्य के बजट को सराहा, भाजपाईयों ने कहा चुनावी झुनझुना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 मार्च। सीएम भूपेश बघेल द्वारा सोमवार को प्रदेश का वार्षिक बजट पेश किया गया। बजट को लेकर सत्तासीन कांग्रेस व भाजपा के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। बजट को लेकर संविदा कर्मचारियों व अन्य कर्मचारी संगठन द्वारा राय जाहिर किया गया। आम लोगो ने जहां बजट का स्वागत किया है। वही राजनीतिक दलों ने पक्ष व विपक्ष के तौर विचार व्यक्त किया है।

संतुलित और भरोसे का बजट - छाबड़ा

विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट बहुत ही संतुलित और भरोसे का बजट है। मुख्यमंत्री ने सभी के हितों का इस बजट में बराबर ध्यान रखा है। विशेष रुप से प्रदेश के युवा बेरोजगारों को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता, कोटवारों का वेतनमान बढ़ाना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया जाना ऐतिहासिक निर्णय है।

 झुनझुना परोसा - पटेल

जिला पंचायत सदस्य गोवेन्द्र पटेल गुड्डा ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने केवल चुनावी तैयारियों के हिसाब से एक झुनझुना छत्तीसगढ़ के जनता के लिए परोसा है। इनके जन घोषणा पत्र के दूसरे लाइन में जो 2 साल का बोनस देने का वादा किया था उसके लिए कोई बजट नहीं रखा गया। वादे इन्होंने अपने घोषणापत्र में किया था उनका कोई उल्लेख इस बजट में नहीं किया गया।

छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का बजट - बघेल

बजट की सराहना करते हुए राजमहंत विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यवसायी सहकारी वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ ने कहा बीते 4 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने किसानों से लेकर युवाओ ,महिलाओं, बच्चों, आदिवासियो सहित हर वर्ग की उन्नति के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य किया है। यह आम बजट संपूर्ण छत्तीसगढ़वासियो के सुनहरे भविष्य व सुख समृद्धि का बजट है।

साबित किया सीएम अर्थशास्त्री - प्रज्ञा

जिपं सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा पेश किया गया यह बजट भरोसे का बजट है। युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, बुजुर्गो के लिए और छात्रों के लिए इस बजट में जो इजाफा हुआ है उससे भरोसा बढ़ा है। किसान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया कि किसान भी अच्छा अर्थशास्त्री हो सकता है। इस बजट की विशेषता है कि बाहर से कोई अतिरिक्त ऋण नहीं लिया गया।

हर वर्ग का रखा ध्यान - अमित

मुरता नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन ने भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट पर कहा कि बजट में आंगनबाड़ी महिलाओं,कार्यकर्ताओं के साथ मितानिन बहनों के मासिक मानदेय बढ़ाने का निर्णय, कोटवारों के मानदेय में वृद्धि के साथ सफाई कर्मचारी, होमगार्ड और रसोइयों के मानदेय में वृद्धि, निराश्रित पेंशन में बढ़ोतरी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, कन्या विवाह योजना की सहायता राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार,शहरी क्षेत्रों में रीपा योजना लागू करना, नया रायपुर अटल नगर से दुर्ग तक मेट्रो चलाने की घोषणा सरकार ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रस्तुत बजट के माध्यम से यह सिद्ध किया की सरकार प्रत्येक क्षेत्र और हर वर्ग का ध्यान रखने के कृत संकल्पित है।

भरोसे के अनुरूप बजट - अजय

युवा कांग्रेस नेता अजय राज सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस प्रकार से भूपेश बघेल पर भरोसा जताया है उसी के अनुरूप मुख्यमंत्री ने भी जनता के अनुरूप ही बजट पेश किया। यह बजट खुशहाल छत्तीसगढ़ बढ़ता छत्तीसगढ़ का प्रतीक है। इस बजट में प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए शिक्षित युवाओं को बेरोजगार भत्ता के साथ साथ किसानो को किये हर वादों को भूपेश सरकार ने पूरा किया है।

सभी वर्गों को ठगने वाला बजट - दीपेश

भाजपा ओबीसी वर्ग जिलाध्यक्ष दीपेश साहू ने कहा कि इस बजट से जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। युवा, कर्मचारी, महिला सब ठगा हुआ महसूस कर रहा है। युवाओं को कैसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, कोई प्रावधान नहीं है। न कोई इंफ्रास्ट्रक्चर है और न ही कोई पुरानी योजनाओं पर बल दिया गया है। इससे राज्य की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। जनता सरकार के प्रति टकटकी लगाए देख रही थी पर उसके उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

वादों को पूरा नहीं कर पाई - नीतू

पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणापत्र में किये गये वादों को अमलीजामा नहीं पहना सके है। नगरीय निकाय में संपति कर 50 करना, शराबबंदी, किसानों का दाना-दाना धान खरीदना, दो वर्षों का बोनस, महिला स्वसहायता समूहों का कर्जा माफ ऐसे अनेकों घोषणाओं पर खरी नहीं उतर पाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news