कोरिया

अलग-अलग हादसों में 3 की मौत
10-Mar-2023 1:11 PM
अलग-अलग हादसों में 3 की मौत

सीएसईबी के एई की हुई मौत, कर्मचारियों में गुस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 10 मार्च।
कोरिया जिले में होली के दूसरे दिन शराब के नशे में चूर वाहन चालन से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बाइक सवार आपस में टकरा गए दोनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में कार चला रहे सीएसईबी के बैकुंठपुर में पदस्थ एई को बोलेरो ने सीधी ठोकर मारी, ठोकर के बाद कार का सेफ्टी बैलून खुल गया, परन्तु बोलेरो के ड्रायवर ने दुबारा बैक करके उनकी कार पर जबरदस्त ठोकर मारी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्हो3ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सीएसईबी के बैकुंठपुर में पदस्थ एई रामकुमार घोघरिया अपनी कार से बैकुंठपुर की ओर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर से आ रही बोलेरो वाहन ने उनकी कार से सीधी टक्कर हुई। बोलेरो को तो कुछ नहीं हुआ परन्तु कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से तहस नहस हो गया, वहीं कार में बैठे श्री घोघरिया सेफ्टी बेलून से बच गए थे कि बोलेरो चालक ने दुबारा बैक करके उनकी कार को ठोकर मारी, जिससे श्री घोघरिया के सीने में गंभीर चोटें आई।

 रास्ते से अपनी कार से गुजर रहे प्रेस कांउसिंल ऑफ कोरिया के संयुक्त सचिव दीपक सिंह चौहान ने उन्हें जैसे तैसे कार से बाहर निकाला और उन्हें अपनी कार में बिठाया, इसके बाद बोलेरो के ड्रायवर को भी बोलेरो से निकाल कर अपने वाहन में बिठाकर दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचें, जिला अस्पताल लाते ही श्री घोघरिया की मौत हो गई। श्री चौहान ने अफसोस जताया कि उनकी मदद के बावजूद वे उन्हे बचा नहीं पाए। घ्
ाटना के बाद काफी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचें और उनके बेहद मिलनसार अधिकारी की असमय मौत हो लेकर रोष जताया। शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों का सौंप दिया, वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

इससे पहले सोनहत के कटगोड़ी में दो बाइक सवार की सीधी टक्कर हुई जिसमें दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, दोनों के शवों को भी जिला अस्पताल लाया गया, दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया गया।
 उल्लेखनीय है कि होली का त्यौहार 7 मार्च से लेकर 9 मार्च की शाम तक बेहद शांतिपूर्ण ढंसे मनाया गया, 9 मार्च की शाम को हुई शराब के सेवन में दुर्घटनाओं ने लोगों को सकते में ला दिया, सडक़ हादसों के पीछे शराब का सेवन मुख्य वजह बनता जा रहा है, शराब के नशे में वाहन चालक बेहताशा गति से वाहन का लापरवाही पूर्वक चालन करते है और उससे आम आदमी शिकार हो रहा है। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news