दन्तेवाड़ा

अवैध रेत से भरे 2 हाईवा को लोगों ने पकड़ा
12-Mar-2023 2:39 PM
अवैध रेत से भरे 2 हाईवा  को लोगों ने पकड़ा

 ड्राइवर ने की डंपर से कुचलने की कोशिश 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 मार्च।
शनिवार को सुबह 4 बजे बचेली वासियों ने अवैध रेत से भरें 2 हाइवा वाहन को पकड़ा। डंपर चालक ने मौके पर ही निलेश मेडीकल स्टोर बचेली के समीप मुख्य मार्ग पर ही रेत खाली कर भागने के फिराक में स्थनीय लोगों को डंपर से की कुचलने की कोशिश की।
ज्ञात हो कि पाँच दिन पूर्व 6 मार्च, सोमवार को भी इसी वाहन मालिक के 3 वाहनों को नगर वासियों ने पकड़ कर बचेली पुलिस थाने में सुपुर्द किया था। मौके से एक डंपर चकमा देकर भाग निकली थी जिसकी फोटो व वीडियो भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई थी। आरोप है कि फरार वाहन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, वहीं थाने में सुपुर्द की गई 3 गाडिय़ों में कार्रवाई के नाम पर खनिज विभाग ने महज खानापूर्ति कर गाडिय़ों को रेत के साथ छोड़ दिया। 

बताया जाता है कि दंतेवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफिया बेखौफ होकर उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं, लेकिन इन पर प्रशासनिक कसावट नहीं हो रही है। बालुद ,बालपेट की खदानों पर प्रतिदिन रात के समय में पोकलेन मशीनों व टेक्टर से रेत का उत्खनन किया जा रहा है, वहीं 10 चक्का हाइवा डंपर से क्षमता से अधिक रेत भरकर बेखौफ परिवहन किया जा रहा हैं। 

बताया गया कि स्थानीय लोगों, ठेकेदारों, व ट्रांसपोर्टरों द्वारा कई बार जिला खनिज अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, कई खदानें अवैध रूप से बिना रॉयल्टी और बिना अनुमति के ही संचालित हो रही हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news