गरियाबंद

उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण के लिए स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण
12-Mar-2023 2:43 PM
उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण के लिए स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मार्च।
वन धन योजना अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण के लिए स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया।
छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी वन धन योजना के तहत गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत क्रियान्वयन के लिए गरियाबन्द वनमण्डल में कुल 216 ग्राम स्तर एवं 28 हाट बाजार स्तर में लघु वनोपज संग्रहण केन्द्र प्रारंभ किया गया है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत कुल 38 लघु वनोपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं 27 अन्य महत्वपूर्ण लघु वनोपज की खरीदी हेतु संघ द्वारा निर्धारित दर पर किया जाना है।

वर्ष 2023 में इमली संग्रहण के पूर्व गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण के लिए  शनिवार को  वनधन स्तरीय इमली संग्रहण का प्रशिक्षण वनधन केन्द्र देवभोग में  दिया गया। जिसमें लघु वनोपज संग्रहण के लिए ग्राम स्तर, हाट बाजार, वनधन स्तर के चयनित महिला स्व-सहायता समूह, वनधन मित्र एवं प्रबंधक एवं इमली बेचने वाले किसान शामिल हुए ।

उक्त प्रशिक्षण के दौरान संग्रहणकर्ताओं को  शासन द्वारा वर्ष 2023 में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर एवं संग्रहण विधि से अवगत कराया गया। शासन द्वारा इमली फल (छिलका) सहित 1250/- क्विंटल, ऑटी इमली (छिलका रहित) ग्रेड-2 3300/- क्विंटल, फूल इमली 6900/- क्विंटल एवं इमली बीज 1100/- क्विंटल निर्धारित किया गया है।

वनमण्डलाधिकारी मणीवासगन एस. के द्वारा मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष 2023 में अच्छी गुणवत्ता के इमली संग्रहण हेतु यह प्रशिक्षण रखा गया था. वनमंडल द्वारा वनधन योजना अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऑटी इमली, फूल इमली एवं इमली बीज संग्रहण हेतु राज्य लघु वनोपज संष द्वारा कुल  2950 क्विंटल का लक्ष्य प्रदाय गया है, जिससे लगभग 2000 संग्राहकों को 333.35 लाख रूपये का भुगतान प्रस्तावित है।

वनमण्डलाधिकारी ने सभी संग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता की इमली वनमण्डल के अधिसूचित संग्रहण केन्द्रों पर उचित दाम पर विक्रय एवं उससे कम दर पर विक्रय न करने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news