गरियाबंद

नवापारा में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प 19 को
12-Mar-2023 3:32 PM
नवापारा में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प 19 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नवापारा राजिम, 12 मार्च।
समाज सेवा एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता के उद्देश्य से समस्त नगरवासियों द्वारा नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन 19 मार्च दिन रविवार को सदर रोड नवापारा स्थिति न्यू होप एकेडमी स्कूल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन कर्ता द्वारा सभी से निवेदन किया है कि इस कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कैम्प का लाभ उठाएं।

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
पूर्व में इस कैम्प में अपनी सेवा प्रदान कर चुके प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक भट्टर के नेतृत्व में बालगोपाल हॉस्पिटल के करीब 12 विभिन्न शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगें जो शिशु रोग से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच एवं इलाज करेंगें।
कैम्प को सफल बनाने के लिए अपने सेवा भाव को व्यक्त करते हुए सदभावना हॉस्पिटल नया रायपुर से डॉ.अंकुर गुप्ता अपने हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टरों के साथ जिनमें हड्डी रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह, और स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ अपनी सेवा प्रदान करने आ रहे हैं। साथ ही प्रदेश की प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.प्राची भट्टर इस कैम्प में अपनी सेवा देने आ रही हैं जो त्वचा एवं सौंदर्य से सम्बंधित सभी रोगों का इलाज करेंगी।

इसी क्रम में उर्मिला मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर भाठागांव के डॉ.विनोद सिंह अपने सहयोगी डॉक्टरों के साथ जिनमें लेप्रोस्कोपिक, न्यूरोलॉजिस्ट, कैंसर, रोग के सर्जन व विशेषज्ञ डॉक्टर आ रहे है। साथ ही डॉ.अंकित भगत जो लाइफ स्टाइल एवं कॉस्मो गायनोलॉजिस्ट हैं वो भी अपनी सेवा प्रदान करने आ रहे हैं।

साथ ही वेदों के वेद आयुर्वेद से प्रदेश के प्रसिद्ध सरल स्वभाव व्यक्तिव के धनी नाड़ी वैद डॉ.पारस चोपड़ा मुंगेली वाले जो नाड़ी देख रोगों का निदान करने के लिए कैम्प में अपनी सेवा देने आ रहे हैं। इस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए व असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है। रजिस्ट्रेशन13 मार्च से 18 मार्च तक सुबह 10 से 2 बजे तक किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news