बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मार्च। शराब दुकान के पास नया बस स्टैंड जगदलपुर में कोड़ेनार के ग्रामीणों से 5 हजार रूपये लूट करने वाले दूसरे फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही सीसीटीवी फुटेज की जानकारी लेकर तत्काल मामले के एक आरोपी को पकड़ कर रिमांड पर जेल भेजा।
आरोपियों ने सादा वेषभूषा में रहकर रौब दिखाते हुए अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए तुम्हारा चेकिंग करना है कहकर ग्रामीणों के जेब में रखे रूपयेे छीनकर फरार हुए थे।
पुलिस के अनुसार 9 मार्च को कोड़ेनार के ग्रामीणजन जो सामान खरीदी करने जगदलपुर आये थे नया बस स्टैण्ड के पास दोपहर में मार्केट की ओर जा रहे थे, जिन्हें नीले रंग की स्कूटी में सवार अज्ञात दो आरोपियों के द्वारा ग्रामीणों पर रौब झाड़ते हुए हम पुलिस वाले हैं तुम्हारा चेकिंग करना है कहकर एक-एक कर पॉंचों के जेब से चेकिंग के नाम पर 5000/-रूपये लूट कर धक्का मुक्की करते हुए भाग गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में धारा 392, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान कर आरोपी को पकडक़र पूछताछ की गई तथा आरोपी सावन सिंग की शिनाख्तगी प्रार्थी से कराई गई, जिसमें प्रार्थी देखते ही आरोपी को पहचान लिया।
आरोपी सावन सिंग से पूछताछ पर अपना अपराध कबूल करते हुए 5000/-रूपये की लूट को अपने साथी आशीष सिंह उर्फ रिंग के साथ मिलकर करना बताया।
प्रकरण के आरोपी सावन सिंह (39) जगदलपुर को 11 मार्च को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी सहित ग्रामीणों से लूटे गये 2500/-रूपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया, वहीं दूसरा आरोपी जो फरार था, उसे बोधघाट पुलिस टीम के द्वारा पकडऩे उपरांत पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लूट की रकम 1000/-रूपये पेश किया, शेष शराब पीने खाने में खर्च करना बताये जाने से आरोपी आशीष सिंह उर्फ रिंकू ( 35 वर्ष) मोहननगर जगदलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।