बस्तर
चाकू लेकर गाली-गलौज व धमकी, युवक गिरफ्तार
12-Mar-2023 9:16 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मार्च। शहर में चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज तिराहा पास में एक युवक चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को गाली-गलौज और डरा धमका कर भयभीत कर रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा कॉलेज तिराहा के पास पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी से पूछताछ पर अपना नाम राहुल स्वामी (20) महावीर नगर धमरपुरा जगदलपुर का होना बताया। उसके कब्जे से लोहे का एक बड़ा चाकू जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।