नारायणपुर

जल संसाधन संभाग नारायणपुर को मनरेगा मद से स्वीकृत हुई फील्ड चौनल
13-Mar-2023 2:59 PM
जल संसाधन संभाग नारायणपुर को मनरेगा मद से स्वीकृत हुई फील्ड चौनल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 13 मार्च।
जिला नारायणपुर अन्तर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुलेंगा, बिंजली, बेनूर, पालकी, खडक़ागाव एवं बाकुलवाही के कृषकों को उनके खेतों में अंतिम छोर तक जल्द से जल्द पानी पहुंचाने, पानी का अपव्यय रोकने, खरीफ एवं रबी के फसल लेने, पानी को त्वरीत सिंचाई हेतु लगभग 15500 मी. लंबाई के 12 कार्य का निर्माण जल संसाधन विभाग को निर्माण एजेंसी बनाते हुये स्वीकृत किया गया है। 

इन कार्यों की कुल लागत 4 करोड़ 72 लाख 67 हजार है एवं कार्यो को माह अप्रैल 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। तालाबों से पहले नहरों के कुपाले से एवं खेतो के माध्यम पानी पलाया जाता था पर अब पक्की फिल्ड चौनल बनने से पानी खेतों के अंतिम छोर तक तेजी से पहुंचेगा और पानी की लगभग 40 प्रतिशत बचत होगी। पिछले वित्तीय वर्ष में भी जिले के बिंजली जलाशय की नहरों में पांच फिल्ड चौनल के कार्य मनरेगा एवं अभिसरण मद के माध्यम से स्वीकृत हुये थे जिनका कार्य पूर्ण किया जा चुका है और इन कार्यों के पूर्ण होने से काफी वर्षों के पश्चात बिंजली जलाशय के पानी से रबी की 170 एकड़ में फसल बुवाई की गई है जिससे कृषको में हर्ष व्याप्त है।
 

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि वर्तमान में पक्की फिल्ड चौनल के 7 कार्य प्रगतिरत है। जिसमें ग्राम पंचायत बिंजली, पालकी, माहका, बेनूर के जाब कार्डधारी कृषको को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। मजदूरों को 204 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी प्राप्त हो रही है। कृषक अपने खेतो में पानी पहुचाने हेतु स्वयं प्रोत्साहित होकर फिल्ड चौनल के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध करा रहे है एवं अपनी मेहनत से मनरेगा द्वारा मजदूरी प्राप्त कर अपने खेतों तक सिंचाई के लिये पानी पहुचाने का कार्य कर रहे है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्वयं भ्रमण कर कार्य की उपयोगिता के संबंध में कृषकों को जानकारी प्रदान कर रहे है। 

कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर द्वारा कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news