गरियाबंद

मुखबिरी का शक, अगवा कर ग्रामीण की नक्सल हत्या
13-Mar-2023 3:24 PM
मुखबिरी का शक, अगवा कर ग्रामीण की नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 13 मार्च।
गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर थाना अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम खरीपथरा में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने अगवा कर ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की उदंती एरिया कमेटी ने पर्चा फेंक कर ली है।

ग्रामीण रामदेव (35) को शनिवार रात तीन वर्दीधारी नक्सली अगवा कर ले गए थे। रविवार जब घर वाले जंगल की ओर ढूंढने निकले तो अमलीपदर थाना से करीब 15 किमी दूर ओडिशा-नवरंगपुर जिले की सीमा से संटे जंगल में उसका शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर नक्सलियों के फेंके गए पर्चे भी मिले, जिसमें उदंती एरिया कमेटी ने मुखबिर का आरोप लगाते हुए मौत की सजा देने का उल्लेख किया है।

पुलिस एसडीओपी अनुज गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शरीर में बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटा गया होगा, फिलहाल शव के पोस्ट मार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मैनपुर एसडीओपी अनुज कुमार गुप्ता ने कहा कि ओडिशा-सीमावर्ती इलाकों में नक्सली मूवमेंट है, जिले में लगातार सर्चिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय के बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अब तक उदंती एरिया कमेटी की सक्रियता शोभा और इण्दागांव थाना क्षेत्र में थी, लेकिन रविवार को ग्रामीण की हत्या के साथ पर्चे में नक्सलियों ने मुखबिरी ना करने की चेतावनी देकर अमलीपदर थाना क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news