गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित गरीबों को आवास योजना का लाभ दिलाने भाजपा द्वारा पिछले कई महीनों से मोर आवास-मोर अधिकार अभियान नाम से आंदोलन चलाया जा रहा है।
इस अभियान द्वारा भाजपा द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में जाकर विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। साथ ही विरोध प्रदर्शन के तहत प्रदेश के तमाम कांग्रेसी विधायकों के निवास और कार्यालय का घेराव किया जाता रहा है। अब इस अभियान के अगले चरण में भाजपा 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा एक लाख लोगों की भीड़ एकत्रित करने की बात कह रही है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा द्वारा सोशल मीडिया और प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र हितग्राहियों को अपने हक के लिए भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील कर रही है। इसके अलावा प्रदेश के तमाम गांवों और शहरों में भी दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की जा रही है।