गरियाबंद

तर्री में होली मिलन समारोह सरपंच को बताई समस्याएं
13-Mar-2023 3:27 PM
तर्री में होली मिलन समारोह सरपंच को बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च।
समीपस्थ ग्राम तर्री के विवेकानंद नगर में भव्य होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती ओमिन-विजय रात्रे, अध्यक्षता आर.एल.साहू, उपसरपंच वर्षा-संतोष मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र सिंह श्याम टी.आई.गोबरा नवापारा, एन.आर.साहू, डॉ गिरिश साहू जनपद सदस्य, भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन, शोभा राम साहू से.नि. प्रधानपाठक संतराम सोनवर्षा व्याख्याता, एस.आर.सोन, कृष्णा देवांगन, रामनारायण यदु, डॉ.लीलाराम साहू की उपस्थिति में भगवान राधा कृष्ण एवं भगवान - शिवशंकर की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विवेकानंद नगर गणेश उत्सव समिति के द्वारा सरपंच को कालोनी की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सी.सी. रोड निर्माण नल-जल योजना, विद्युतीकरण व सामुदायिक मंगल भवन की गई जिस पर सरपंच  द्वारा शासन प्रशासन को अवगत कराकर समस्या का त्वरित निराकरण करने की बात कही है। इसी क्रम में नगर वासियों ने टी. आई. गोबरा नवापारा की रात में पेट्रोलिंग करने हेतु ज्ञापन दिये है, जिस पर टी.आई द्वारा अतिशीघ्र पेट्रोलिंग कराने की दिशा-निर्देश आपने कर्मचारियों को आदेशित किये है।

भाजपा नेता किशोर देवांगन ने सामुदायिक भवन हेतु शासन प्रशासन से पहल कराने की बात कही है। विवेकानंद नगर में प्रतिवर्ष मनाये जा रहें उत्सवों से सभी अतिथि गण व नगर वासी बहूत ही प्रफुल्लित है। राकेश सोनवर्षा ने बताया कि इस कॉलोनी मे विविध कार्यक्रम कराये जाते है, जैसे- संत समागम कार्यक्रम, कर्मचारी अधिकारियों के मिलन समारोह प्रजापति ब्रम्हकुमारी द्वारा अध्यात्म एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही गरबा नृत्य व महिला उन्मुखीकरण का कार्यक्रम कॉलोनी में होता रहता है जिसकी प्रशंसा व शुभकामनाएं सभी अतिथियों के द्वारा प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक छगन लाल साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला वर्ग से सीमा गुरूचरण साहू पदमनी साहू, प्रतिमा साहू, बसंती विरेंद्र सोनबेर, मंजु साहू, सुनीता भीखम सोनकर, उषा राजू देवांगन, कुमदिनी लाल कृष्ण बिसेन, रूखमणी रामकुमार साहू थनेश्वर प्रसाद, महेन्द्र पंथ, त्रिनाथ, दिलीप निषाद, लक्ष्मी यादव, जितेश यदु रामनारायण यदु, यशवीर जांगड़े, विष्णु श्री गोपाल सेन,  हेमलता गुलाब देवांगन, डिगेश्वरी कामता प्रसाद साहू, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा गायन कला के माध्यम से गीत-संगीत से सभा बांधा और बच्चों द्वारा होली मिलन के कार्यक्रम व झांकी की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सोनबरसा द्वारा किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news