गरियाबंद

होली मिलन पर कवियों ने जमाया रंग
13-Mar-2023 3:30 PM
होली मिलन पर कवियों ने जमाया रंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च।
स्थानीय त्रिवेणी साहित्य संगम समिति राजिम नवापारा के तत्वावधान में यादव धर्मशाला राजिम में होली मिलन कार्यक्रम के तहत अंचल के नवोदित कवि एवं कवित्रीयों को मंच प्रदान करते हुए हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

त्रिवेणी संगम समिति के इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मकसूदन राम साहू बरीवाला, अध्यक्षता अंचल की वरिष्ठ कवित्री केवरा यदु एवं विशिष्ट अतिथि मोहनलाल साहू मानिकपन, साहित्यकार कवि नूतन साहू की विशेष अतिथि में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की वंदना सुमधुर गीत के माध्यम से तुषार शर्मा नादान ने प्रारंभ करते हुए जबरदस्त फाग गीत गाकर माहौल बना दिया। चंपारण के कवि अभिषेक वैष्णव ने शानदार रचना पढक़र माहौल को जबरदस्त रंग में रंग दिया। चंपारण से आए ताम्रध्वज साहू ने समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जबरदस्त कडा प्रहार करते हुए दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर किए।

बड़ी करेली से आए मनोज कुमार साहू ने शानदार अंदाज में अपने गीत के माध्यम से शमा बांधे। नवापारा की सुमधुर गायिका माधुरी भट्ट ने होली पर शानदार गीत, कविता के माध्यम से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। रोहित साहू माधुर्य ने जोरदार भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत दी। वरिष्ठ गीतकार कवि किशोर निर्मलकर ने अपने चिर परिचित अंदाज में गजल, कौन साथ देता है उम्र भर जमाने में, उम्र सारी गुजर गई रूठने मनाने में, सुना कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।

वरिष्ठ साहित्यकार श्रवण कुमार साहू प्रखर द्वारा आज तो गले मिलने से डर लगता है न जाने कब कौन खंजर मार दे सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। नवोदित कवि युगल किशोर साहू, जिज्ञासु ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न गीतों को नए अंदाज में प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। खंडवा नया रायपुर से आये नरेंद्र कुमार पार्थ ने शानदार कविता से सब को प्रभावित किया। रामेश्वर रंगीला, भरत साहू ,संतोष साहू प्रकृति ने भी शानदार काव्य पाठ की प्रस्तुति दिय। पूर्व पंचायत स्पेक्टर नूतन साहू ने कोई मेरे दिल की आवाज सुन ले दो वक्त की रोटी और मकान दे.. की बेहतरीन कविता सुना कर सबका दिल जीत लिया।

मोहनलाल साहू मानिकपन मकसुदंन राम साहू बरीवाला , केवरा यदु, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से पधारे मयंक मिश्रा के द्वारा भी कविता प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सोनसाइटी किया। गीतकार किशोर निर्मलकर ने बताया कि अंचल के नवोदित कवि एवं कवित्रियों का अतिथियों  द्वारा श्रीफल, कलम के द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता कवि सम्मेलन का आनंद अंत तक ले रहे थे। आभार प्रदर्शन संतोष कुमार साहू प्रकृति के द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news