गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 13 मार्च। विधायक निवास संगवारी में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू की उपस्थिति में नगर के सभी वार्डो से पहुँचे बड़ी संख्या में महिला पुरूष युवा साथियों ने विधायक जी के साथ जमकर होली खेले। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम ने भी खूब समा बांधा। नगरवासी देर तक फाग गीतों का आनन्द लेते हुए थिरकते रहे।
विधायक धनेन्द्र साहू ने सभी लोगों को होली पर्व की बधाई देते हुए सभी का तिलक लगाकर सम्मान किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, राजीव भंसाली, शेखर बाफना, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, राजा चावला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, बीरबल राजपूत, माखन निषाद, रामरतन निषाद, गौतम निषाद, विक्की साहू, प्रतीक साहू, गोल्डी पारख सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।