दन्तेवाड़ा

बचेली/ किरंदुल, 13 मार्च। स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत एनएमडीसी में फिट किरंदुल कार्यक्रम के तहत मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने परियोजना के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए जिम-। एवं जिम-।। का फीता काटकर उद्घाटन किया।
विनय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वस्थ किरंदुल, स्वस्थ एनएमडीसी है। व्यायाम करने से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक, बौद्धिक शक्ति की वृद्धि भी होती है। आज की भागमभाग जिंदगी में शरीर के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है।
उद्घाटन समारोह में एस.बी.सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन), बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), एम.श्रीनिवास महाप्रबंधक (संविदा), के.साजी अध्यक्ष, एसकेएमएस यूनियन, ए.के.सिंह, सचिव, एमएमडब्ल्यू यूनियन, के.वीर प्रकाश, उप महाप्रबंधक (सामग्री), एच.के.गुणावत, उप महाप्रबंधक (विद्युत), सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशि.सुरक्षा), अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन), डी.सिन्हा, समप्र (कार्मिक), सहित विभागाध्युक्ष, केआरसी-। एवं केआरसी-।। के सदस्य, परियोजना खेल सलाहकार समिति के सदस्य और यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इन दोनों जिम में नई तकनीक के अत्याधुनिक वेटलिफ्टिंग के आयटम, वाकर, रनर, वेट प्लेट्स इत्यादि रखे गए हैं। भविष्य में परियोजना स्थित सभी खेल मैदानों में खुले जिम का निर्माण भी किया जाएगा।