बलौदा बाजार

एनजीओ में नियुक्ति दिलाने लाखों की ठगी, 3 पर जुर्म दर्ज
14-Mar-2023 2:15 PM
एनजीओ में  नियुक्ति दिलाने लाखों की ठगी, 3 पर जुर्म दर्ज

 कई जिलों में फर्जीवाड़ा
छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलौदाबाजार,14 मार्च।  निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले एक कथित एनजीओ में ब्लॉक ऑफिसर व सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर ब्लॉक कसडोल के ग्राम डोगरीडीह, तिल्दा, कोठारी निवासी तीन आरोपियों द्वारा ग्रामीणों से करीब 36.25 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में पीडि़तों की शिकायत पश्चात थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में धारा 420. 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। 

आरोपियों द्वारा संयुक्त रूप से जिला बेमेतरा, कवर्धा, सिंमगा, पलारी, बलौदाबाजार, आरंग, अभनपुर में भी इस तरह के फर्जीवाड़े की जानकारी मिली है। 

इस संबंध में प्रार्थी तेजस राम यादव ग्राम वीरनारायणपुर पोस्ट व तहसील सोनाखान जिला बलौदाबाजार ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि कथित आरबीएम फाउंडेशन पंजीकृत ऑफिस वाधवा कंपलेक्स लक्ष्मी नगर न्यू दिल्ली प्रशासनिक मालवीय नगर भोपाल के संबंध में नवंबर 2021 को आरोपी राहुल कुमार ग्राम डोगरीडीह, ज्ञानुक कुमार ग्राम तिल्दा लवन एवं पूनमदेवी कसडोल द्वारा प्रार्थी के ग्राम में पहुंचकर जानकारी दी कि उक्त संस्था में छोटे बच्चों को 3 4 घंटे निशुल्क पढ़ाने के लिए सहायक शिक्षक भर्ती किया जा रहा है। इस हेतु 12वीं पास युवकों की आवश्यकता होने व मानदेय राशि प्रतिमाह 10200 दिए जाने की जानकारी दी गई। 

आरोपियों के झांसे में आकर सोनाखान क्षेत्र के 13 ग्रामीणों ने निशुल्क के साथ उक्त पद पर ज्वॉइनिंग की। जून 2022 में आरोपियों द्वारा सोनाखान में ब्लॉक ऑफिसर के पद की जानकारी मुझे दी, जिसमें मानदेय राशि 16500 प्रतिमाह मिलने का झांसा देकर प्रार्थी ने 25000 लेकर जुलाई 2022 में ब्लॉक ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया। पश्चात प्रार्थी को सोनाखान क्षेत्र के हर पंचायत में 3 4 सहायक शिक्षक भर्ती करने और ज्वाइनिंग शुल्क 15000 लेने की बात कही गई। 

प्रार्थी द्वारा क्षेत्र के 29 लोगों को इस संस्था में नियुक्ति किया गया। इसमें से 13 लोगों ने आरोपियों से सीधा संपर्क किया और सोनाखान ब्लॉक में एक ब्लॉक ऑफिसर समय 42 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति कर डाला। 

आरोपियों द्वारा जून 2022 का 15 दिन का मानदेय राशि 5000 अक्टूबर 2022 को सोनाखान में पहुंचकर कार्यरत कर्मचारियों को प्रार्थी के माध्यम से भुगतान कराया गया। एक-दो माह के बाद बाकी के मानदेय राशि के बारे में फोन से पूछने पर संस्था से अभी तक सैलरी नहीं आने की बात कही गई। इसके बाद सैलरी प्रदान करने के नाम पर आरोपी सभी कर्मचारियों को लुभाते रहे। दबाव अत्यधिक बढऩे के पश्चात आरोपियों ने आवेदकों से ली गई अमानत राशि 31 जनवरी 2023 तक सभी को वापस कर दिए जाने की बात कही गई।

 राशि वापस नहीं होने के बाद उक्त कर्मचारी एवं प्रार्थी आरोपी राहुल कुर्रे के घर पता करने गए तो उसके बड़े भाई ने स्वयं को आरटीओ विभाग में कार्यरत होने की जानकारी देते हुए पीडि़तों को पुलिस बुलाने की धमकी दी गई।

आवेदकों ने जब और पतासाजी किया तो जानकारी मिली कि आरोपियों द्वारा संयुक्त रूप से जिला बेमेतरा, कवर्धा, सिंमगा, पलारी, बलौदाबाजार, आरंग, अभनपुर में भी इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया। 
आरोपियों ने प्रार्थी व उसके द्वारा लगाए गए सहायक शिक्षकों से कुल अमानत राशि 36 लाख 25 हजार 500 रुपये का लेनदेन बलौदाबाजार के गार्डन चौक तथा बस स्टैंड के पास होटल में फोन पर एवं नगद प्राप्त किया है। इसके चलते मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में दर्ज कराया गया है। 

प्रार्थी ने आवेदन के साथ कथित एनजीओ द्वारा जारी सहायक विकास शिक्षा भर्ती विज्ञापन की छाया प्रति फर्जी जोइनिंग लेटर फोन में ट्रांजैक्शन व्हाट्सएप ग्रुप सोनाखान जून 2022 में कथित एनजीओ द्वारा दी गई। मानदेय राशि रजिस्टर संधारण की छाया प्रति भी प्रस्तुत की है। इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news