गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 14 मार्च। नगर की सामाजिक संस्था रॉयल ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय वार्ड क्रमांक 4 दीन दयाल उपाध्याय नगर में सूखी होली खेली गई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद संध्या राव वार्ड के अपने साथी महिलाओं के साथ विशेष रुप से उपस्थित थी। रॉयल ग्रुप के सदस्यों ने हर्बल गुलाल उड़ाकर जमकर होली खेली। महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी।
इस दौरान मोहल्ले के बच्चों ने नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। रॉयल गु्रप की पूजा सायरानी ने बताया कि हर्बल होली समय की मांग है वही पानी की बर्बादी भी नहीं होती। बाजार में उपलब्ध गुलाल व रंग केमिकल युक्त होने के कारण शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। शरीर को नुकसान न पहुंचे इसलिए हम सभी को सूखी हर्बल होली खेलना चाहिए। ग्रुप की पूजा सायरानी, सविता सेन, विजय सेन व ईश्वर सेन सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।