गरियाबंद
पेंशनर्स समाज तहसील इकाई के अध्यक्ष बने निलमन
14-Mar-2023 2:41 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मार्च। पेंशनर्स समाज तहसील इकाई गोबरा नवापारा में पेंशनर समाज अध्यक्ष का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष चेतन भारती, शिवप्रसाद सोनी तथा राष्ट्रीय सचिव ठाकुर उपस्थित थे।
इस दौरान निलमन राम साहू सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। पेंशनर्स सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी गई। इस अवसर पर सेवकराम तारक, भरत लाल साहू,
संतलाल साहू, इच्छाराम पाण्डे, कुलंजन साहू, घनाराम साहू, भगवानधर दीवान, पवन कुमार यदु, रमाशंकर साहू, इंदू कुमार साहू मौजूद थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निलमन साहू ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग लेकर कार्य करने की बात कही।