गरियाबंद

हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा का गांव-गांव स्वागत
14-Mar-2023 2:42 PM
हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा का गांव-गांव स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मार्च।
भारत को संवैधानिक दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र घोषित करने, धर्मांतरण मुक्त राज्य बनाने, हिन्दू समाज का साप्ताहिक एकत्रीकरण और प्रदेश में घुसे आतंकवादियों को पहचानना जैसे विषयों को लेकर संतों की पदयात्रा निकली जा रही है। इसमें से एक यात्रा दंतेवाड़ा के माता दंतेश्वरी मन्दिर से निकली है। 

यात्रा के रायपुर ग्रामीण जिले के अभनपुर में पहुंचने पर नगर वासियों द्वारा श्रीफल भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। अभनपुर में रात्रि विश्राम करने के पश्चात यात्रा दूसरे दिन गातापार, मानिकचौरी, हसदा 02, टोकरो, दादरझोरी, पिपरौद, कुर्रा के होते हुए नवापारा राजिम पहुंचे। मार्ग में आने वाले सभी गांव में ग्रामीणों, समाज प्रमुखों, माता-बहनो एवं बुजुर्गो द्वारा संतो की टोली का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर संत त्रिवेणी दास जी और संत स्वरूपानंद दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी समाज को सामूहिक रूप से प्रत्येक सप्ताह मंगलवार के दिन मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए। घरों में सप्ताह में एक दिन परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ भोजन करना चाहिए और साथ ही साथ मिलन समारोह का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके अलावा शास्त्र का ज्ञान भी आवश्यक है। हिंदू धर्म के अनुसार अपने दिनचर्या का नियोजन आवश्यक है। घर में तुलसी, ओम, स्वातिक, भागव ध्वज लगाना आवश्यक है। परिवार में भजन कीर्तन आवश्यक है। 

संतों ने कहा की सभी देवताओं ने समाज की सुरक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र दोनो धारण किए है, इसलिए सभी हिंदूओं को शास्त्र और शस्त्र धारण करना चाहिए। पद यात्रा में विभिन्न समाज के प्रमुखों ने भी संबोधित करते हुए हिंदुओ को वैदिक जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। यात्रा में संतों के करकमलों से समाज के बंधुओं को रामचरित्र मानस भेंट किया। 

इस अवसर पर रूपचंद साहू, हेमन्त साहू, जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, जिनेश्वर ध्रुव, मानिकचौरी सरपंच बुधेश्वर साहू, कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक, हेमलता साहू, राधेश्याम साहू, मधुसुदन धृतलहरे, अवध राम साहू, चेतन साहू, द्विज साहू, दरवन साहू, खोरबाहरा राम साहू, झरोखा साहू, चिन्ताराम साहू, उदेसिंग ध्रुव, तुलसी दास दिरही, नरेंद्र निर्मलकर, टेकराम साहू, सत्यवती साहू, भावना साहू, गुलशन साहू, टिकेश्वर, शंकर, टीपू सुलतान, ताम्रध्वज, देवेंद्र, गणेश, दादू यादव, शेषणारायण, खूबचंद, रोहित, पवन साहू, हेमप्रकाश विक्की, लोकेश, रोशन, रोहित, पंकज, देवराज, लक्ष्मण साहू, दिनेश साहू, जागेश्वर साहू, छबि लाल, संतराम खरे, जगतु खरे, नारायण साहू, रवि पाल, अमरनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थित रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news