रायगढ़

ट्रेलर मालिक संघ ने धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मार्च। जिंदल पावर लिमिटेड में हो रहे कोल परिवहन के काम में लगे टे्रलर मालिकों ने ट्रांसपोर्टर पर मनमानी भाड़ा देने का आरोप लगाते हुए कंपनी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
कंपनी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे ट्रेलर मालिकों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा को ज्ञापन देकर कहा हे कि गारे पेलमा से जिंदल पावर कोल परिवहन कार्य में तय रेट मजदूरी वादाखिलाफी एवं स्थानीय लोगों को रोजगार देने हेतु तमनार क्षेत्र के गारे पेलमा से जिंदल पावर लिमिटेड हो रहे कोल परिवहन ट्रांसपोर्टर द्वारा स्थानीय वाहन मालिकों को कार्य लागत दर से कम भाड़ा (मजदूरी) देकर शोषण किया जा रहा है।
कंपनी में एक ही ट्रांसपोर्टर द्वारा टेंडर प्रक्रिया में लागत से कम रेट डालकर कार्य किया जाता है कार्य में एकाधिकार होने की वजह से मजबूर स्थानीय वाहन मालिकों का ट्रांसपोर्टर निरंतर शोषण करता आ रहा है जबकि गारे पेलमा माईस एवं जे. पी. एल. प्लांट ब्लॉक तमनार में स्थित हैं, इसलिए कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में स्थानीय लोगों का स्वयं का कार्य रहना न्यायसंगत एवं रोजगार उपलब्धता की दृष्टिकोण से जरूरी है जिसमें तय लागत दूरी के अनुसार न्यूनतम (बेस) रेट तय स्थानीय ट्रेलर वाहन मालिक संघ द्वारा निर्धारित हो।
पूर्व में 23 से 27 फरवरी तक पांच दिवसीय गारे पेलमा में हुए धरना प्रदर्शन का समझौता थाना परिसर तमनार में जिंदल पावर प्रबंधन, एसडीओपी, एवं मालिक संघ के समक्ष प्रबंधन ने वर्तमान मे 15 रूपये प्रति टन वृद्धि कर वर्तमान रेट 110 से 125 की स्वीकृति दी एवं 19 मार्च की अवधि बाद मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया गया, परंतु आज वर्तमान में उक्त ट्रांसपोर्टर द्वारा वादाखिलाफी कर रेट (मजदूरी) 110 प्रति टन ही दिया जा रहा है, इसलिए वाहन मालिक विवश हैं। इन प्रभावित लोगों ने कंपनी के गेट के सामने आज पूरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुए काम पूरी तरह से बंद करवा दिया और अपनी मांगे पूरी न होनें तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।