बलौदा बाजार

जिपं अध्यक्ष ने खाद गोदाम निर्माण का किया भूमिपूजन
14-Mar-2023 7:12 PM
जिपं अध्यक्ष ने खाद गोदाम निर्माण का किया भूमिपूजन

बलौदाबाजार, 14 मार्च। सुहेला ग्रामवासियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं सुशील शर्मा (मंडी अध्यक्ष भाटापारा) उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों का रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने सुहेला के सोसायटी में खाद गोदाम एवं किसान कुटीर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

ग्राम पंचायत सुहेला के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ग्राम पडक़ीडीह  में आयोजित होली मिलन समारोह में भी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, वहां पर श्री वर्मा के द्वारा सोसाइटी में खाद गोदाम निर्माण का भूमिपूजन उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया।     

 होली मिलन समारोह ग्राम सुहेला में अरूण यादव सुरेंद्र ठाकुर भूनेश्वर वर्मा सालिक ठाकुर सविता संतोष वर्मा (सरपंच सुहेला ) यशोदा जांगड़े (सरपंच बासीन) सेवक साहू (सरपंच रानीजरोद) देवलाल वर्मा रेवा साहू  हेमलाल पाटरे सोनू वर्मा एवं बड़ी संख्या में कृषक जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे व ग्राम पडकीडीह में सुशील शर्मा (मंडी अध्यक्ष भाटापारा) तुलसी वर्मा (मंडी अध्यक्ष बलौदा बाजार) अरूण यादव सुरेंद्र ठाकुर भूनेश्वर वर्मा सालिक जितेंद्र वर्मा (अध्यक्ष सोसायटी) गाँव के सरपंच देवलाल वर्मा सोनू वर्मा एवं बड़ी संख्या में कृषक जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट