दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 14 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा समय-सीमा की बैठक के दौरान महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क संबंधी कार्यों में में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल सके।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखंडों में दो-दो रीपा की स्थापना की जा रही है। इस कार्य को गंभीरता से किया जाए। इसके साथ ही कहा कि आगामी दिवसों में रीपा का शुभारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर ने अमृत सरोवर की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जमीनी स्तर पर भ्रमण करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने को कहा। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए योजना के कुशल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता से समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके। प्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत वर्षवार स्वीकृत, पूर्ण, प्रगतिरत की जानकारी लेते हुए विकासखण्डवार साप्ताहिक स्थिति की जानकारी ली।