दन्तेवाड़ा

बैलाडीला कांट्रेक्टर एसो. ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बचेली, 14 मार्च। रेत के अभाव में निर्माण कार्य करने में ठेकेदारों को परेशानी आ रही है, साथ ही मजदूरों की आजीविका पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में बैलाडीला कान्टे्रक्टर वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को अवगत कराते हुए इस समस्या का समाधान करने एवं रेत खदान शुरू करने की मांग की।
कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला में वर्तमान में रेत खदान का संचालन नहीं हो रहा है, जिस कारण शासकीय निर्माण कार्य व प्रधानमंत्री आवासीय योजना से निजी मापन का निर्माण कार्यों में बहुत ज्यादा समस्या आ रही है। इस बीच निर्माण कार्य में अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है।
इस समस्या को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र रेत खदान का संचालन शुरू करने की मांग की गई है ताकि ठेकेदार व मजदूरों की आजीविका पर प्रभाव कम पड़े।